सलमान खान अपकमिंग फिल्म में निभाएंगे कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग

Salman Khan Role in Galwan Valley Movie
Salman Khan Role in Galwan Valley Movie: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिकंदर (Sikandar) के फ्लॉप होने के बाद एक बड़ा कमबैक की तैयारी कर रहे हैं। सलमान खान के हाथ कई सारे प्रोजेक्ट्स भी हैं। लेकिन भाईजान गलवान घाटी पर बन रही फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल हाल ही में खबर सामने आई थी कि फिल्म को जियो स्टूडियोज (Jio Studios) का साथ मिल गया है। अब फिल्म में सलमान खान के रोल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस रोल में नजर आएंगे सलमान खान
अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। सलमान खान इस फिल्म में किस रोल में नजर आने वाले है, इसको लेकर खुलासा हो गया है। Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म में शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (Colonel Bikumalla Santosh Babu) का किरदार निभाएंगे, जो 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) संघर्ष में शहीद हो गए थे। सलमान ने इस रोल के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है, ताकि वो कर्नल संतोष बाबू की बहादुरी को पर्दे पर बखूबी दिखा सकें। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल यानी जुलाई 2025 से शुरू होने वाली है।
कौन थे कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू
कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे, जिन्होंने चीनी सेना के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनकी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र (Mahavir Chakra) से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म शिव अरूर (Shiv Aroor) और राहुल सिंह (Rahul Singh) की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 (India’s Most Fearless 3) के एक चैप्टर पर बेस्ड होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited