बॉलीवुड

क्राइम-थ्रिलर का पिटारा लेकर आ गए हैं अनुराग कश्यप, नई फिल्म 'निशांची' की हुई घोषणा

Nishaanchi Movie Announcement: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की न्यू मूवी की घोषणा हो गई है। पहले बताया जा रहा था कि यह फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी होनी वाली है। इस फिल्म में भी गुस्सा बदला और खून-खराबा देखने को मिलेगा। आइए बताते हैं कब रिलीज हो रही है "निशांची"

FollowGoogleNewsIcon

Nishaanchi Movie Announcement: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap) अपनी क्राइम-थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते है। निर्माता पिछले कई दिनों से बड़े पर्दे से दूर नजर आ रहे हैं, लेकिन अब और नहीं। फैंस उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो इंतजार अब खत्म हो गया है। अनुराग कश्यप अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं। उनकी अगली फिल्म "निशांची" की घोषणा हो गई है। अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने फिल्म की क्लिप को शेयर किया है और बताया है कब रिलीज हो रही है ये मूवी।

Nishaanchi Movie Announcement

अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) की नई फिल्म का नाम निशांची है, जो इस साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, निर्माताओं ने आज इस फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा एक “कच्ची और गंभीर क्राइम ड्रामा” के रूप में प्रचारित, इस फिल्म में नवोदित ऐश्वर्या ठाकरे, वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा( Kumud Mishra प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दो भाइयों की कहानी को दिखाया गया है इनके रास्ते तो अलग हैं लेकिन ये एक मोड़ पर आकर साथ खड़े हो जाते हैं। रिश्तों में लालच, स्वार्थ, बेरहमी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा।

बता दें कि निर्माता ने इस कहानी को साल 2016 में लिखा था। वह लंबे समय से इसे बनाने के इंतजार में थे, आखिर में अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने अनुराग कश्यप को प्लेटफॉर्म दिया और इसे बनाया। अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्हें शानदार कास्ट के साथ काम करने का मौका मिला है यह फिल्म कमाल की होने वाली है।

End Of Feed