बॉलीवुड

Arjun Rampal ने शुरू की आदित्य धर के साथ शूटिंग, एक्टर ने शेयर की सेट से BTS तस्वीरें

आदित्य धर की एक्शन फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से अर्जुन रामपाल ने फोटो शेयर की है। फोटो में अर्जुन ड्रेसिंग रूम में मेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के साथ रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने आदित्य धर (Aditya Dhar) की एक्शन पैक फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। एक्टर ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। रणबीर के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका में हैं। एक्टर ने हाल ही में फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में चल रही है। अर्जुन रामपाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्टर ने मिरर सेल्फी शेयर की है। एक्टर मेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ब्लैक स्वेटशर्ट और सनग्लासेस लगाए हुए दिख रहे हैं।

Arjun Rampal (credit Pic: instagram)

एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ये एक शुरुआत है सुपरस्ट्रोक की। #बीटीएस। आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग थाईलैंड, कनाडा और मुंबई में होगी। फिल्म के सेट से अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

अर्जुन रामपाल ने शेयर की सेट से तस्वीरें

27 जुलाई को फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है। रणवीर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए कहा था कि ये मेरे फैंस के लिए है। मेरे फैंस को एक अलग तरह के सिनेमाटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। फिल्म के पोस्टर पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, रणबीर फिल्म में रॉ एजेंट का रोल प्ले करेंगे। एक्टर ने इस फिल्म के लिए अपने लुक को बदला है। फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना सीनियर ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे।

End Of Feed