बॉलीवुड

Scoop: आंखों के इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे Shah Rukh Khan! फैंस के बीच मची खलबली

शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर की आंखों में कोई दिक्कत हो गई थी जिसकी वजह से किंग खान अमेरिका जा रहे हैं। इस खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। आइए जानते हैं एक्टर को आखिर क्या हुआ है। वो किस कारण से अमेरिका जा रहे हैं।
shah rukh khan (1)

Shah Rukh Khan (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्टर ने अपनी आंखों का इलाज मुंबई के अस्पताल में करवाया था। लेकिन जैसा सोचा था उस तरह से ट्रीटमेंट नहीं हुआ। एक्टर के करीब सूत्र के मुताबिक, किंग खान इलाज के लिए विदेश जाएंगे। Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर कल यानी 30 जुलाई को अपनी फ्लाइट लेंगे। हालांकि इस बात को लेकर कोई कंफर्मेंशन नहीं आया है। एक्टर के इलाज में कोई दिक्कत है या किसी अन्य वजह से अमेरिका जा रहे हैं। इस खबर को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शाहरुख की तबीयत की खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।

ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड स्टार ने Sonakshi-Zaheer का किया फूलों की माला से स्वागत, बोले-आखिर में हुई प्यार की जीत

शाहरुख से पहले जैस्मिन को भी आंखों में दिक्कत हुई थी। एक्ट्रेस को लेंस की वजह से आंखों में इंफेक्शन हुआ था जिस वजह से एक्ट्रेस को नहीं दिख रहा था। एक्ट्रेस अब बिल्कुल ठीक हैं।

शाहरुख से पहले जैस्मिन भसीन की आंखों में हुई थी दिक्कत

वहीं, शाहरुख खान हाल ही में अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ फराह खान से मिलने पहुंचे थे। एक्टर फराह की मां के निधन के बाद उनसे मिलने गए थे। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। फराह और शाहरुख बहुत पुराने दोस्त है। दोनों ने साथ में ओम शांति ओम समेत कई फिल्मों में काम किया है।

शाहरुख खान आखिरी बार डंकी में नजर आए थे। डंकी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म किंग पर काम कर रहे हैं। किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी भी आएंगी नजर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited