बॉलीवुड

Shah Rukh Khan की 'किंग' में हुई अरशद वारसी की एंट्री !! जल्द शुरू होगी शूटिंग

Arshad Warsi in Shah Rukh Khan's King: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'किंग' (King) लगातार सुर्खियों में बनी हुआ है। अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस मूवी में अरशद वारसी (Arshad Warsi) की एंट्री हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Arshad Warsi in Shah Rukh Khan's King: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास इस समय फिल्म 'किंग' (King) हैं। इस मूवी को लेकर शाहरुख खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर हर गुजरते दिन के नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक अरशद वारसी (Arshad Warsi) की एंट्री होती नजर आ रही है।

Arshad Warsi to Star in Shah Rukh Khan's King

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे अरशद वारसी

पीपिंगमून की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अरशद वारसी का नाम शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की स्टारकास्ट में शामिल होता नजर आ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हालांकि अरशद वारसी के किरदार को लेकर अभी तक ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। चीजों को फिलहाल गुप्त रखा गया है। फैन्स भी शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में अरशद वारसी को लीड रोल निभाते हुए देखने के लिए बेताब हैं।

शाहरुख खान और अरशद वारसी लंबे समय से दोस्त हैं। अब दोनों को साथ में मूवी करते हुए देखकर मजा आने वाला है। साल 2005 में अरशद वारसी की 'कुछ मीठा हो जाए' में शाहरुख खान ने गेस्ट अपीयरेंस किया था। इस फिल्म को समर खान ने डायरेक्ट किया था, जिसमें महिमा चौधरी, रोनित रॉय और जसपाल भट्टी सहित कई कलाकार नजर आए थे।

End Of Feed