बॉलीवुड

Aryan Khan के लग्जरी ब्रांड के कपड़ो की कीमत ने उड़ाए फैंस के होश, कहा- 'किडनी बेचकर भी नहीं..'

Aryan khan clothing brand: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक तरफ डायरेक्टर के तौर पर वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वहीं उन्होंने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड भी लॉन्च किया है। उनके क्लोदिंग ब्रांड के कपड़ों की कीमत जानकर फैंस के होश उड़ गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर दोबारा ट्रोल हुए आर्यन खान।
  • आर्यन खान का क्लोदिंग ब्रांड चर्चा में है।
  • फैंस कपड़ों की कीमत सुनकर हैरान हो गए हैं।

Aryan khan clothing brand: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपना खुद को क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है, सोशल मीडिया पर आर्यन खान का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। शाहरुख खान के लाडले आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड के प्राइज आसमान छू रहे हैं। एक जैकेट 2 लाख रुपये की तो एक हुडी के लिए आपको 45 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड के कपड़ों का प्राइज जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं। आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड पर इस समय जमकर मीम्स बन रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि इन कपड़ों को खरीदने के लिए हमें अपने एक किडनी तो बेचनी ही पड़ेगी। आइए यूजर्स के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

aryan khan clothing brand

अब कपड़े खरीदने के लिए किडनी बेचनी पड़ेगी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक तरफ डायरेक्टर के तौर पर वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वहीं उन्होंने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड भी लॉन्च किया है। जिसका विज्ञापन भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है, जिसके शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। इस एड को भी आर्यन खान ने ही डायरेक्ट किया है। आर्यन खान का यह क्लोदिंग ब्रांड कुछ ज्यादा ही लग्जरी है। इन कपड़ों के प्राइज सुन यूजर्स के होश उड़ गए हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘ 'ये क्या प्राइस है, 33 हजार की टी शर्ट, 45 हजार की हुडी और दो लाख की जैकेट।' वही एक और यूजर ने लिखा, ‘आर्यन खान के ब्रांड के कपड़े खरीदने के लिए तो लगता है एक किडनी ही बेचनी पड़ेगी।’ सोशल मीडिया पर क्लोदिंग ब्रांड का प्राइज चर्चा में बना हुआ है। फैंस का मानना है कि आर्यन का यह क्लोदिंग ब्रांड उनकी ही तरह पैसे वाले लोगों के लिए है।

End Of Feed