बॉलीवुड

Sai Rajesh की फिल्म से बाहर हुए Babil Khan, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film: बाबिल खान ने कुछ दिनों पहले एक ब्रेकडाउन वीडियो पोस्ट कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब बाबिल खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बड़ी जानकारी देते बताया है कि वो साउथ डायरेक्टर साई राजेश की फिल्म से बाहर हो रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) कई वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की थी। ब्रेकडाउन वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल खान ने आलोचनाओं का सामना किया था। अब बाबिल खान ने एक पोस्ट जारी कर फिर से अपने फैन्स को हैरान कर दिया हैं। इस पोस्ट के माध्यम से बाबिल ने बताया है कि वो साउथ निर्देशक साई राजे (Sai Rajesh) की फिल्म से बाहर हो रहे हैं।

Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film

सई राजेश की फिल्म से बाहर हुए बाबिल खान

बाबिल खान ने साई की फिल्म से बाहर होने के बारे में एक ऑफिशियल पोस्ट जारी कर दिया है। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत धैर्य, जुनून और सम्मान के साथ साई राजेश सर और मैं दोनों एक मैजिक क्रिएट करने के लिए साथ आने वाले थे। कुछ परिस्थितियों के कारण अब चीजें आगे बढ़ नहीं पा रही हैं, जिसकी हमने प्लानिंग की थी।'

बाबिल खान ने आगे बताया कि वो कुछ दिनों के ब्रेक ले रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से बाबिल ने साई राजेश को फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं भेजीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं और हम दोनों के बीच काफी प्यार है। हम फ्यूचर में जल्द ही मिलेंगे और एक बार फिर मैजिक क्रिएट करेंगे।' बाबिल खान के इस पोस्ट के बाद साई राजेश ने भी अभिनेता के इस फैसले का सम्मान किया है। साई राजेश ने बाबिल को बेहतरीन और हार्डवोर्किंग एक्टर बताया।

End Of Feed