बॉलीवुड

'Battle Of Galwan': सलमान खान को ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, हुई धमाकेदार एंट्री

Chitrangda Singh Joins 'Battle Of Galwan': बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस चित्रंगदा सिंह (Chitrangda Singh) को कास्ट किया है। इस मूवी के लिए चित्रंगदा एकदम परफेक्ट हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Chitrangda Singh Joins 'Battle Of Galwan': बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म 'सिकंदर' की असफलता को देखने के बाद अपनी नई मूवी 'बैटल ऑफ गलवान' की बड़ी घोषणा की। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का मोशन भी जारी किया था। इस घोषणा के बाद से ही भाईजान के फैन्स उनकी इस वॉर-ड्रामा को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। कई दिनों से मेकर्स सलमान खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग की तलाश में बिजी थे। अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स की तलाश बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रंगदा सिंह (Chitrangda Singh) पर जाकर खत्म हुई है।

Chitrangda Singh Joins Salman Khan's 'Battle Of Galwan' (Pics Credit: Instagram/beingsalmankhan-Instagram/chitrangda)

सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का निर्देशन कर रहे अपूर्वा लाखिया ने एक स्टेटमेंट में बताया कि वो हमेशा से ही चित्रंगदा सिंह के साथ काम करना चाह रहे थे। उन्होंने चित्रंगदा सिंह की शानदार परफॉर्मेंस 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' जैसी फिल्मों में देखी है। अपूर्वा लाखिया फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में चित्रंगदा सिंह की कास्टिंग से पूरी तरह सहमत है। उन्हें उम्मीद है कि चित्रंगदा फिल्म में निभाए जाने वाले अपने किरदार में जान डाल देंगी।

Chitrangda Singh Joins 'Battle Of Galwan'.

अपूर्वा लाखिया को यह भी लग रहा है कि 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ चित्रंगदा सिंह की जोड़ी एकदम परफेक्ट साबित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने इस मूवी के लिए वजन घटाना भी शुरू कर दिया है। इस मूवी में सलमान खान एक आर्मी ऑफिस के रोल में देखा जाएगा। यह फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में इंडिया-चाइना के बीच हुए विवाद पर बनने जा रहे हैं।

End Of Feed