बॉलीवुड

Bhooth Bangla Poster: प्रियदर्शन संग इस दिन बड़े पर्दे पर लौटेंगे अक्षय कुमार, नए पोस्टर से बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Bhooth Bangla Release Date: प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब इस सुपरहिट जोड़ी की बड़े पर्दे पर वापसी होने वाली है। दोनों की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला का नया पोस्टर और रिलीज डेट अब सामने आ गई है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियदर्शन (Priyadarshan) की फिल्म भूत बंगला (Bhooth Banga) एक अपकमिंग हॉरर कॉमेडी है। जिसको लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इसी साल अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। लगभग 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक साथ फिल्म करने वाले हैं। मूवी का अब एक नया पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। फिल्म को लेकर अभी फैंस को एक साल से भी ज्यादा का इंतजार करना है। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 4 (Hindi): 'क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में' चौथे दिन पुष्पा 2 ने किया ये कारनामा

Akshay Kumar's Bhoot Bangla Release Date

यह फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की बॉलीवुड में कमबैक का रास्ता भी बन सकती हैं, क्योंकि बैक टू बैक उनकी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

इस दिन रिलीज होगी भूत बंगला

अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिलहाल मूवी की बाकी स्टारकास्ट को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। प्रियदर्शन को बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडी फिल्मों को डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। अक्षय कुमार से साथ उनकी पिछली कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। यही वजह है कि अक्षय और प्रियदर्शन के इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस अभी से ही काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

End Of Feed