Raj Kundra पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने 6 घंटे की गहना वशिष्ट से पूछताछ, गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने खोलकर रख दी सारी सच्चाई

Gehana Vashisht on Raj Kundra Pornography Case
Gehana Vashisht on Raj Kundra Pornography Case: गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ट ( Gehana Vashisht) से कल ईडी( ED) ने पूरे 6 घंटे तक बातचीत की। राज कुंद्रा( Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में गहना से ये तहकीकात हुई। इससे निकलने के बाद एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि उनसे क्या सवाल-जवाब किए गए। गहना ने कहा कि यह पूछताछ हॉटशॉट्स एप के बारे में हुई थी। जिसमें पूछा गया कि क्या यह राज कुन्द्रा का है, आइए आपको बताते हैं गहना ने क्या कहा।
गहना ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि ईडी ने हॉटशॉट्स एप के बारे में पूछा कि यह किसका है मैंने उन्हें बताया कि हॉटस्पॉट एप साल 2020 में ही बंद हो गया था। मैं आखिरी बार राज कुन्द्रा( Raj Kundra) से जनवरी 2021 में मिली थी जब वह दो फिल्में बना रहे थे और उन्हें रिलीज करने वाले थे।
गंदी बात एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने हमेशा कहा है कि मैंने कभी राज कुंद्रा से सीधी बात नहीं की है। हमारी बातचीत हमेशा उमेश कामथ के माध्यम से होती थी। हालांकि, हम जिस जगह में मीटिंग के लिए गए थे, उसके में गेट पर वियान इंडस्ट्रीज लिखा हुआ था। साथ ही, हमने वहां राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें भी देखी। इसलिए, मैं मान रही हूं कि यह राज कुंद्रा की कंपनी है। नहीं तो कोई और अपनी जगह में राज कुन्द्रा के परिवार की फोटो क्यों लगाएगा.
गहना ने कई चौकाने वाले खुलासे किए जिसमें एक्ट्रेस ने ये बताया कि उन्हें एक फिल्म के लिए 3 लाख तक पैसे मिलते थे, सारा लेन-देन ब्रिटेन करंसी में होता था। बताते चले कि 2021 में राज कुन्द्रा पर आपत्तिजनक पॉर्न वीडियो वितरित करने और अन्य प्लेटफ़ॉर्म के जरिए कथित तौर पर पोर्नोग्राफ़िक सामग्री वितरित करने का आरोप है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited