बॉलीवुड

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स के अंदर दिखा देशभक्ति का जज्बा, शेयर की पोस्ट

Bollywood Stars on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Bollywood Stars on Independence Day: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई देशभक्ति में डूबा हुआ है। नेता से लेकर आम आदमी तक सब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नजर आए। बॉलीवुड के सितारे भी इस मौके पर देशभक्ति का जज्बा दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टार्स ने दिल छू लेने वाले मैसेज शेयर किए हैं, जिनमें कहीं तिरंगा लहरा रहा है, तो कहीं सामाजिक मुद्दों पर बात हो रही है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दूसरे सितारों ने अपने फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। आइए जानते हैं किस स्टार ने क्या कहा और कैसे जश्न मनाया।

Image Source: Akshay Kumar-Kangana Ranaut Instagram

सबसे पहले बात करें प्रियंका चोपड़ा की, जो इन दिनों हॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तिरंगा गर्व से लहरा रहा है। इसी तरह, सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने आवारा कुत्तों की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि आजादी चुनिंदा नहीं होनी चाहिए।'

अक्षय कुमार, जो हमेशा फिटनेस और देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने एक इंस्पायरिंग पोस्ट डाला। उन्होंने लिखा, 'आजादी तब और चमकदार लगती है जब हम अपनी जमीन की देखभाल करें। बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए इन असली हीरोज से मिला, जो इसे साफ रखते हैं।' वहीं, म्यूजिक मेस्ट्रो एआर रहमान (AR Rahman) ने सिंपल तरीके से विश किया। उन्होंने "Happy Independence Day" लिखा।

End Of Feed