बॉलीवुड

Border 2 के फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंचे वरुण धवन-अहान शेट्टी, लुक ने खींचा सबका ध्यान

Border 2 Final Shoot: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और अब इसके क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) इस लोकेशन पर पहुंच गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Border 2 Final Shoot: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल एक के बाद एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाले हैं। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर एक के बाद एक अपडेट भी सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सनी देओल की फिल्म की टीम के साथ एक फोटो खूब वायरल हुई थी। इसके अलावा सनी देओल खुद भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर अपडेट देते रहते हैं। इन सब के बीच फिल्म बॉर्डर से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अब इस जगह पहुंच गए हैं।

Image Source: Ahan Shetty Instagram

फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंचे 'बॉर्डर 2' के स्टार्स

फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के सितारे शूटिंग के लिए नई लोकेशन पर पहुंच गए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन और अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 के फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंच गए हैं। वरुण धवन और अहान शेट्ट ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें दोनों फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन और अहान शेट्टी एकदम नए लुक में नजर आए। अहान शेट्टी और वरुण धवन की मूंछों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सनी देओल और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

सनी देओल ने बेटे संग की मस्ती

इस खबर के साथ-साथ सनी देओल अपने एक वीडियो के लेकर भी चर्चा में है। सनी देओल ने हाल ही में उन्होंने अपने बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) के साथ एक मजेदार रोड ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इन वीडियो और फोटोज में सनी देओल अपने बेटे संग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सनी देओल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सनी देओल के फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार भी लुटा रहे हैं।

End Of Feed