बॉलीवुड

'Captain India' के लिए कार्तिक आर्यन ने Shimit Amin संग मिलाया हाथ, इन जगहों पर शूट होगी फिल्म

Kartik Aaryan's Captain India: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने शिमित अमीन की अपकमिंग फिल्म 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) के लिए हाथ मिला लिया है। इस मूवी में कार्तिक आर्यन को एयरफोर्स पायलट के रोल में देखा जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik Aaryan's Captain India: अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी मूवी 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद से ही कार्तिक आर्यन अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। एक्शन से लेकर रोमांटिक-कॉमेडी सहित अलग-अलग केटेगरी की फिल्मों में कार्तिक आर्यन अपना हाथ आजमा रहे हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभिनेता के हाथ शिमित अमीन की सच्ची घटना पर बनने जा रही फिल्म 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) लग गई। इस मूवी को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारियां भी मेकर्स ने शुरू कर दी हैं।

Kartik Aaryan

पिंकविला से जुड़े सूत्र के अनुसार कार्तिक आर्यन ने 'अब तक छप्पन', 'चक दे! इंडिया' और 'राकेट सिंह' फेम डायरेक्टर शिमित अमिन संग पहली बार हाथ मिलाया है। सूत्र के अनुसार कार्तिक आर्यन और शिमित अमीन पिछले साल से कई बार इस प्रोजेक्ट के लिए बात कर चुके हैं। शिमित अमीन की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में कार्तिक आर्यन को अहम रोल में देखा जाएगा। शिमित अमीन ने इस समय फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन साल 2026 के फर्स्ट हाफ में 'कैप्टन इंडिया' की शूटिंग शुरू कर देंगे। यह फिल्म इंडिया के साथ-साथ मोरक्को में भी शूट की जाएगी। कैप्टन इंडिया में कार्तिक आर्यन एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। यह मूवी एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को निर्माता 2027 के फर्स्ट में रिलीज कर सकते हैं। कार्तिक आर्यन बीते कई महीनों से अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके पास फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और 'नागजिला' जैसी कई फिल्में हैं।

End Of Feed