बॉलीवुड

War 2 Release Strategy: Hrithik Roshan, Jr NTR की मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए YRF ने सिनेमाघरों को दिए खास निर्देश

War 2 Release Strategy: यशराज बैनर के अंतर्गत बनी मूवी वॉर 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अहम किरदारों में दिखाई देंगे। खबरें हैं कि यशराज बैनर ने इस मूवी को सुपरहिट बनाने के लिए मल्टीप्लेक्स मालिकों को खास निर्देश दिए हैं।
War 2

Image Source: YRF

War 2 Release Strategy: यशराज बैनर इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर वॉर 2 रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है, जो इससे पहले ब्रह्मास्त्र जैसी मेगा बजट फिल्म बना चुके हैं। हर किसी को उम्मीद है कि ब्रह्मास्त्र की तरह की फिल्म वॉर 2 भी दर्शकों के बीच धमाल मचाएगी और सबका दिल जीतेगी। फिल्म वॉर 2 के लिए अयान ने तो मेहनत की ही है लेकिन इसे ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए यशराज बैनर भी कमर कसकर लगा हुआ है।

असल में वॉर 2 की सीधी टक्कर भारतीय सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत के साथ है। जिस कारण यशराज बैनर वॉर 2 को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स दिलाने की कोशिश में ही। इसी कारण यशराज बैनर ने मल्टीप्लेक्स मालिकों को खास निर्देश दिए हैं। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है, "यशराज बैनर ने 2 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्सेज से दिन में वॉर 2 को 12 शोज देने के लिए कहा है। 3 स्क्रीन्स वालों को 18 शोज और 4,5,6 स्क्रीन्स वाले मल्टीप्लेक्सेज को 21, 27 और 30 शोज देने के निर्देश दिए हैं। 7,8,9 और 10 स्क्रीन्स वालों को 36, 42, 48 और 54 स्क्रीन्स देने को कहा गया है।"

अगर आप यशराज बैनर द्वारा दिए गए निर्देशों को देखेंगे तो पाएंगे कि प्रोडक्शन हाउस कैसे भी वॉर 2 को सुपरहिट बनाना चाहता है। इसके लिए वो हर सीमा तोड़ने को तैयार है। ट्रेड के गलियारों से सामने आने वाली खबरों की मानें तो यशराज बैनर नॉर्थ इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ लगातार चर्चा में है कि कैसे वॉर 2 को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स मिलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited