बॉलीवुड

गणेश चतुर्थी से पहले Times Music ने रिलीज किया Jai Shree Ganesha गाना, शंकर महादेवन की आवाज ने जीता दिल

Times Music Jai Shree Ganesha Release: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले म्यूजिक की दुनिया में एक खूबसूरत तोहफा आया है। मशहूर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने अपने बेटों सिद्धार्थ महादेवन (Siddharth Mahadevan) और शिवम महादेवन (Shivam Mahadevan) के साथ मिलकर टाइम्स म्यूजिक (Times Music) ने एक धमाकेदार भक्ति गाना 'जय श्री गणेशा (Jai Shree Ganesha)' रिलीज किया है।
Times Music Jai Shree Ganesha Release

Image Source: Times Music

Times Music Jai Shree Ganesha Release: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले टाइम्स म्यूजिक (Times Music) ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। मशहूर सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और उनके बेटों सिद्धार्थ महादेवन (Siddharth Mahadevan) और शिवम महादेवन (Shivam Mahadevan) का नया भक्ति गाना 'जय श्री गणेशा (Jai Shree Ganesha)' रिलीज हो चुका है। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। शंकर महादेवन के इस गाने को लोग बार-बार सुन रहे हैं। टाइम्स म्यूजिक ने इस गाने को हर बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है, ताकि हर घर में बप्पा की भक्ति की गूंज पहुंचे। गाने को केदार पंडित (Kedar Pandit) ने कंपोज किया और नचिकेत जोग (Nachiket Jog) ने इसके बोल लिखे हैं।

शंकर महादेवन ने कहा, 'जय श्री गणेशा में त्योहार का जोश और भगवान गणेश का जोश भरा है। ये गाना भक्ति और खुशी को बराबर मनाता है और मुझे खुशी होगी जब लोग इस म्यूजिक के साथ बप्पा का स्वागत करेंगे।'

सिद्धार्थ महादेवन ने बताया, 'जय श्री गणेशा गाने का माहौल बिल्कुल सेलिब्रेशन जैसा है। ये गाना सुनते ही आपको आरती में शामिल होने और नाचने का मन करेगा।'

शिवम महादेवन ने कहा, 'पापा और भाई के साथ गणपति बप्पा के लिए गाना गाना हमेशा खास होता है। हमने कुछ ऐसा बनाया जो हर घर में पॉजिटिविटी और खुशी लाएगा।'

टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने कहा, 'जय श्री गणेशा एक शानदार गाना है, जो गणेश चतुर्थी पर दर्शकों से गहराई से जुड़ेगा। शंकर, सिद्धार्थ और शिवम का साथ इस गाने को यादगार बनाता है।'

टाइम्स म्यूजिक ने हमेशा से डायवर्स म्यूजिक को प्रमोट किया है और ये गाना उनकी उस विरासत का हिस्सा है। चाहे बॉलीवुड हो या भक्ति, टाइम्स म्यूजिक हर बार कुछ नया लाता है। फैंस सोशल मीडिया पर 'जय श्री गणेशा' गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। शंकर, जो तारे जमीं पर (Taare Zameen Par) और म्युझिक (Myuzik) जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने टाइम्स म्यूजिक के साथ फिर से कमाल कर दिखाया। गाना सुनकर लगता है मानो बप्पा का आशीर्वाद हर बीट में बिखरा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited