बॉलीवुड

'द इंटर्न' को लेकर दीपिका पादुकोण ने लिया बड़ा फैसला, एक्टिंग छोड़ इस तरफ बढ़ाया कदम

Deepika Padukone The Intern New Update: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म द इंटर्न (The Intern) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण ने एक बड़ा फैसला लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Deepika Padukone The Intern New Update: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में जलवा दिखाने वाली हैं। इसी बीच दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म द इंटर्न (The Intern) को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच फिल्म द इंटर्न को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म द इंटर्न को लेकर क्या बड़ी खबर सामने आई है।

Image Source: IMDb

दीपिका पादुकोण ने छोड़ी 'द इंटर्न'

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म द इंटर्न एक बार फिर से खबरों में आ गई है। 'द इंटर्न' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। Mid-Day की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने अपनी अपकमिंग फिल्म द इंटर्न (The Intern) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दीपिका पादुकोण अब इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगी, बल्कि इसे सिर्फ प्रोड्यूस करेंगी। दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी केए प्रोडक्शन्स (KA Productions) के तहत द इंटर्न को प्रोड्यूस करने का मन बनाया है और अब वो नए टैलेंट को मौका देना चाहती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उन फैंस का दिल टूट गया जो फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग का इंतजार कर रहे हैं।

इस फिल्म हिंदी रीमेक है मूवी

दीपिका पादुकोण की फिल्म साल 2015 की हॉलीवुड 'द इंटर्न' (The Intern) का हिंदी रीमेक है, जिसमें रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) और ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) थे। दीपिका ने 2021 में इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में थे। पहले दीपिका को ऐनी हैथवे वाला किरदार निभाना था, लेकिन अब वो सिर्फ प्रोड्यूसर तौर पर इस मूवी के साथ जुड़ने वाली हैं।

End Of Feed