बॉलीवुड

देव आनंद को ब्लैक कोट में देख बेकाबू हो जाती थीं लड़कियां, कोर्ट को लगाना पड़ा था ड्रेस पर बैन

Dev Anand Black Suit Ban: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार देव आनंद अपने दौर के सबसे चर्चा में रहने वाले एक्टर हैं। देव आनंद की फिल्मों के साथ-साथ स्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा होती है। आज हम आपको देव आनंद से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं क्यों देव आनंद पर ब्लैक कोट पहनने पर बैन लगा दिया गया था।

FollowGoogleNewsIcon

Dev Anand Black Suit Ban: बॉलीवुड के सदाबहार सुपरस्टार देव आनंद न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर थे, बल्कि उनके स्टाइल ने भी लाखों दिलों पर राज किया। उनका व्हाइट शर्ट और काला कोट वाला लुक तो उस दौर का फैशन ट्रेंड बन गया था। खास तौर पर 1958 में रिलीज हुई उनकी फिल्म काला पानी ने इस स्टाइल को इतना मशहूर कर दिया था कि लोग उनकी कॉपी करने लगे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काले कोट को लेकर इतनी दीवानगी हो गई थी कि कोर्ट को इसे सार्वजनिक स्थानों पर पहनने पर बैन लगाना पड़ा था? आइए, जानते हैं क्या था पूरा मालमा जिसकी वजह से से एक्टर की इस काले कोट पर क्यों बैन लगा था।

Image Source: Kala Pani Movie (Grab)

Image Source: Kala Pani

26 सितंबर 1923 को जन्में देव आनंद हिंदी सिनेमा के पहले स्टाइल आइकन माने जाते हैं। उनकी फिल्में जैसे जिद्दी, नौ दो ग्यारह, सीआईडी, हम दोनों, गाइड और काला पानी को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। इन फिल्मों के साथ वो घर-घर में मशहूर हो गए। लेकिन फिल्म काला पानी में उनका काला कोट और व्हाइट शर्ट वाला लुक कुछ ऐसा था कि लोग उनके दीवाने हो गए। देव आनंद का फिल्म से सामने आया ये लुक खूब वायरल हुआ। उस दौर में लड़के इस स्टाइल को कॉपी करने लगे और लड़कियां उनके इस लुक को देखकर पागल हो उठती थीं।

Image Source: Kala Pani

खबरों के मुताबिक, देव आनंद जब काला कोट पहनकर पब्लिक में निकलते थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। खासकर लड़कियां उनके इस लुक की इतनी दीवानी थीं कि कुछ उनकी एक झलक पाने के लिए छत तक से कूद जाती थीं। ये लुक इनता फेमस हो गया था कि कोर्ट को लेकर दखल देना पड़ा।

End Of Feed