बॉलीवुड

'Dhoom 3' बन सकती थी और भी बेहतर, आदित्य चोपड़ा को लेकर आमिर खान ने कही ये बात

Aamir Khan on Dhoom 3: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म 'धूम 3' में डबल रोल प्ले किया था। आमिर खान ने बताया कि यह मूवी और भी अच्छी बन सकती थी लेकिन आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की गलती से ऐसा हो नहीं पाया।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan on Dhoom 3: साल 2011 में आई फिल्म 'धूम 3' के लिए निर्माताओं ने आमिर खान को कास्ट किया था। इस फिल्म में आमिर खान ने डबल रोल प्ले किया था। लगभग 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म 'धूम 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यह फिल्म अपने समय में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। काफी सालों के बाद आमिर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता था। आमिर खान ने यहां तक कहा कि आदित्य चोपड़ा ने बड़ी गलती की थी।

Aamir Khan on Dhoom 3

मैशेबल इंडिया के साथ बात करते हुए आमिर खान ने 'धूम 3' की ओरिजिनल प्लाटलाइन के बारे बात की। 'धूम' मूवी के शुरुआती दो पार्ट्स में जय दीक्षित की वाइफ स्वीटी दीक्षित का भी रोल था लेकिन 'धूम 3' में इसे हटा दिया गया। आमिर खान ने कहा कि ये निर्माता आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की बड़ी गलती थी।

आमिर खान ने कहा, 'धूम 3 बेहतर हो सकती थी। क्योंकि उसमें एक किरदार था, जय दीक्षित की वाइफ स्वीटी, जो ओरिजिनल स्क्रिप्ट में था। आदित्य और विजय को लगा वो जरुरी नहीं है तो उसे निकाल दिया। मेरे हिसाब से वो बड़ी गलती थी।'

End Of Feed