बॉलीवुड

Don 3 Exclusive: क्या किराया आडवाणी को मेकर्स ने चुकाए 13 करोड़ रुपये? जानिए सच्चाई

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अदाकारा कियारा आडवाणी के लिए डॉन 3 के मेकर्स ने 13 करोड़ रुपये फीस देने का वादा किया है। टाइम्स नाउ के हाथ लगी एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार अदाकारा कियारा आडवाणी और डॉन 3 मेकर्स के बीच अभी तक फीस को लेकर चर्चा ही नहीं हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि डॉन 3 के लिए उन्हें मेकर्स से 13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया था क्योंकि बॉलीवुड में ऐसी बहुत कम ही हीरोइन्स हैं, जिन्हें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस मिलती है। कियारा आडवाणी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए लोगों के इस खबर पर भरोसा भी हो चला था लेकिन टाइम्स नाउ के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया है कि कियारा आडवाणी और डॉन 3 के मेकर्स के बीच में फीस को लेकर चर्चा ही नहीं हुई है।

Kiara in Don 3

डॉन 3 से जुड़े सूत्र ने बताया, 'कियारा आडवाणी को इतनी फीस मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। मेकर्स अगर चाहेंगे तो कियारा को इतने रुपये चुका सकते हैं। लेकिन मेकर्स और कियारा के बीच अभी तक फीस को लेकर चर्चा ही नहीं हुआ है। न केवल कियारा बल्कि रणवीर सिंह से भी मेकर्स ने अभी तक फीस को लेकर कोई बात नहीं की है। '

फिल्म से जुड़े सूत्र ने हमें बताया है कि अदाकारा कियारा आडवाणी को जितनी फीस देने के बात की जा रही है, अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को डॉन 2 के लिए इसकी आधी भी फीक नहीं मिली थी। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा डॉन सिरीज के साथ अब तक जुड़ी रही हैं लेकिन मेकर्स इस सिरीज में कुछ बदलाव करने के मूड में हैं, जिस कारण उन्होंने रणवीर-कियारा को साइन किया है।

End Of Feed