बॉलीवुड

Don 3: रणवीर सिंह-कृति सेनन को शाहरुख-प्रियंका जैसा बनाने की चल रही है प्लानिंग, फरहान अख्तर रिक्रिएट करेंगे डॉन का ये पुराना सॉन्ग

Don 3 Title Track : रणवीर सिंह-कृति सेनन की फिल्म पर नई अपडेट सामने आई है जिसे सुनकर डॉन लवर्स खुश हो जाएंगे। क्योंकि मेकर्स ने फिल्म में पुराना तड़का लगाने का प्लान बनाया है। फिल्म का टाइटल ट्रैक पुराने वाले गाने की ही तरह होगा। आइए बताते हैं फिल्म से जुड़ी अपडेट

FollowGoogleNewsIcon

Don 3 : फरहान अख्तर की अगली फिल्म डॉन 3 का सबको बेसब्री से इंतजार है। हर कोई ये देखने के लिए बेताब है कि शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की जगह रणवीर सिंह( Ranveer Singh) डॉन के किरदार में कैसे नजर आएंगे। फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें नजर आ रही है। क्योंकि इसे फरहान अख्तर अपने स्टाइल में बना रहे हैं। डॉन फ़्रेंचाईजी पर फैंस की निगाहें टिकी हुई है और इसकी हर अपडेट जानने के लिए लोग बेताब हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में एक धमाकेदार टाइटल ट्रैक होगा।

Image Source: Reddit

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का नया ट्रैक पुराने गाने 'आज की रात' जैसा ही बताया जा रहा है, जिसमें ग्लैमर और डॉन की कहानी का तड़का देखने को मिलेगा। जहां मूल गाने में शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और ईशा कोप्पिकर नजर आए थे, वहीं नए गाने में कृति सेनन( Kriti Sanon) के साथ एक और अभिनेत्री नजर आएंगी। खबर है कि इसके लिए फरहान अख्तर की टीम कुछ एक्ट्रेस के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अभी तक किसी नाम पर पक्की मुहर नहीं लगी है। अगर 'आज की रात" गाने को दोबारा से क्रिएट किया जाता है तो रणवीर-कृति के साथ ये और भी मजेदार बन जाएगा।

हालांकि पहले सामने आई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा-शाहरुख खान की स्पेशल एंट्री होगी, लेकिन इस बात की कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस अभी भी अपडेट के इंतजार में बैठे हैं। डॉन 3 अगले साल रिलीज हो सकती है। निर्माता इसपर जोर-शोर से काम कर रहे हैं। कृति सेनन को बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म में शामिल किया गया है हालांकि इससे पहले ये फिल्म कियारा आडवाणी की झोली में थी।

End Of Feed