Ramayana: रणबीर-यश की फिल्म में हुई सुरभि दास की एंट्री, लक्ष्मण की पत्नी 'उर्मिला' का मिला किरदार

Pics: Instagram
Surabhi Das Join Cast of Ramayana: बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण पार्ट 1 और 2' (Ramayana: Part 1 and 2) लंबे समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी में आए दिन नए-नए एक्टर्स की एंट्री होती दिखाई दे रही हैं, जो फैन्स के लिए भी बड़ा सरप्राइज होने वाला है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास की झोली में नितेश तिवारी की 'रामायण' आ गिरी है। तो चलिए जानते हैं कि सुरभि दास को 'रामायण' में क्या रोल प्राप्त हुआ है।
सुरभि दास को ऑफर हुआ उर्मिला का किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि दास को फिल्म 'रामायण' में उर्मिला का रोल मिला है। इस मूवी में रवि दुबे भवगान राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। बड़े परदे पर सुरभि को लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के रूप में सुरभि दास को मेकर्स पेश करेंगे। इस मूवी में सुरभि दास को उर्मिला के रोल में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। सुरभि दास की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल नीमा डेन्जोंगपा में अहम रोल निभाया था, जिससे उन्हें लोगों को बीच असली पहचान मिली थी।
टेली चक्कर से बात करते हुए सुरभि दास ने रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनाने को कहा था कि उनका औरा मैच करना आसान नहीं है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सुरभि दास ने अपना ज्यादा से ज्यादा शूट के दौरान साई पल्लवी के साथ बिताया है। सुरभि ने साई पल्लवी को बेहद प्यारी और अच्छी इंसान बताया। बता दें फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा यश फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। साई पल्लवी माता सीता और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited