बॉलीवुड

Drishyam 2 Box office Day 7: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं अजय देवगन की फिल्म, मेकर्स की हुई बल्ले-बल्ले

Drishyam 2 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

Drishyam 2 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। 18 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' अपने पहले दिन से ही धांसू कमाई कर रही है। ताजा ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने महज 7 दिनों के अंदर 100 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। आइये देखें 'दृश्यम 2' ने 7वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Drishyam 2

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने पहले हफ्ते पर सेंचुरी लगा दी है। 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) अजय देवगन के अब तक के करियर की 13वीं 100 करोड़ी मूवी बन गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़, दूसर दिन 21.59 करोड़, तीसरे दिन 27.17 करोड़, चौथे दिन 11.87 करोड़, पांचवे दिन 10.48 करोड़, छठे दिन 9.55 करोड़ कमाए थे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार फिल्म ने 7वें दिन यानी गुरुवार को 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म 100 करोड़ में शामिल हो गई है।

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' को मात दे दी है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते ने लगभग 92 करोड़ रुपये कमाए थे। 'दृश्यम 2' की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, निशिकांत कामत और श्रिया सरन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

End Of Feed