बॉलीवुड

Ek Tha Tiger Re-release: बड़े पर एक बार फिर दहाड़ने को तैयार हैं सलमान खान, इस दिन होगी री-रिलीज

Ek Tha Tiger Re-release: मशहूर डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान खान की स्पाई थ्रिलर मूवी 'एक था टाइगर' को मेकर्स ने री-रिलीज करने का फैसला किया है। यह उन लोगों के लिए बड़ा मौका है, जो फिल्म को 2012 में बड़े परदे पर देख नहीं पाए थे।

FollowGoogleNewsIcon

Ek Tha Tiger Re-release: साल 2012 में सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी। इस स्पाई थ्रिलर का निर्देशन कबीर खान ने किया था। सलमान खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' में कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म में सलमान खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया था। वहीं दूसरी ओर कैटरीना कैफ ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस 'आईएसआई' एजेंट का किरदार निभाया था। दोनों की जोड़ी को फैन्स ने पसंद किया था और साथ-साथ ये मूवी दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ने के सफल रही थी। अब 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger Re-release) एक बार फिर री-रिलीज होने जा रही है।

Image Source: IMDb

दोबारा रिलीज होने जा रही है 'एक था टाइगर'

सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' री-रिलीज के साथ सिनेमाघरों में एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रही है। इस खबर के सुनने के बाद फैन्स भी सलमान खान स्टारर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। यह उन लोगों के लिए बड़ा मौका है, जो साल 2012 में इस मूवी को बड़े परदे पर देखने से चूक गए थे। उन दर्शकों को पहली बार 'एक था टाइगर' को बड़े परदे पर देखने के मौका मिलेगा।

सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' का निर्माण वाईआरएफ के तहत किया गया था। इस मूवी में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा रणवीर शौरी, रोशन सेठ, गिरीश कर्नाड और गैवी चहल भी अहम भूमिका में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी की शूटिंग जोरों पर है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।

End Of Feed