बॉलीवुड

Emraan Hashmi ने की डूबते करियर पर बात, बॉलीवुड इंडस्ट्री के राज खोलते हुए कहा- ' इंडस्ट्री में दोस्ती केवल ग्लैमर का हिस्सा है.....

Emraan Hashmi Interview with Ranveer Allahbadia: अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करियर से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोस्ती पर कटाक्ष किया। इमरान हाशमी अपनी फिल्म ग्राउन्ड जीरो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने इस बातचीत में और क्या बताया

FollowGoogleNewsIcon

Emraan Hashmi Interview with Ranveer Allahbadia: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी फिल्म ग्राउन्ड जीरो( Ground Zero) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वह यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए। इस मौके पर उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई किस्से साझा किए। एक समय था जब इमरान इंडस्ट्री के टॉप हीरो कहे जाते थे और बाद में उन्हें ऐसा भी डाउनफाल देखना पड़ा जिसने उन्हें परेशान कर दिया। रणवीर ने इमरान से उनके फिल्मी अनुभव और बॉलीवुड के मजेदार सीक्रेट से भरे सवाल किए। अपनी इस चैट में इमरान हाशमी ने बताया कि इंडस्ट्री में जिन लोगों के साथ आप पार्टी करते हैं वहीं आपके दोस्त हैं।

Emraan Hashmi Interview with Ranveer Allahbadia

इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) से बात करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ( Ranveer Allahbadia) ने जिक्र किया कि पिछले 3 महीने में उनके साथ जो हुआ वह बहुत परेशान करने वाला था। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि हां सभी ने देखा, रणवीर को समझाते हुए इमरान ने कहा कि ऐसे मौके पर ही पता चलता है कौन आपका सच्चा दोस्त है। इस मौके पर सच्चा इंसान ही आपके साथ खड़ा रहता है बाकि लोग पीछे हट जाते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की दोस्ती पर बात करते हुए इमरान ने बताया कि बॉलीवुड में दोस्ती सब अपने फायदे के लिए करते हैं। यह शब्द 'दोस्त' - यह हमारे उद्योग में सबसे अधिक दुरुपयोग किए जाने वाले शब्दों में से एक है। जिन लोगों के साथ आप पार्टी करते हैं, जो आपसे कुछ पाने के लिए आपकी ज़िंदगी में आते हैं , वे ज़रूरत पर आधारित रिश्ते होते हैं, असली दोस्ती नहीं। यह भी ग्लैमर का हिस्सा है ।

बात करें इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) की फिल्म की तो फिल्म ग्राउन्ड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर तले बनी फिल्म में इमरान ने एक फौजी का किरदार किया है।

End Of Feed