बॉलीवुड

Fact Check: 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' की कॉपी है 'सैयारा'? फिल्म हिट होते ही लगने लगे आरोप, जानें सच

Saiyaara Copy of Korean Movie: मोहित सूरी (Mohit Suri) की ताजा रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर छा गई है। अब फिल्म पर नए आरोप लग रहे हैं। लोग 'सैयारा' को 2004 की कोरियन फिल्म अ मोमेंट टू रिमेंबर (A Moment to Remember) की रीमेक या कॉपी है बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं सच।
Saiyaara Copy of Korean Movie

Image Source: Saiyaara And A Moment To Remember Movie

Saiyaara Copy of Korean Movie: एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा (Saiyaara) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म सैयारा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिनों में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अनीत पांडे और अहान पांडे की फिल्म लोगों का दिल जीत रही हैं। इन सब के बीच फिल्म सैयारा से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि क्या 'सैयारा' 2004 की कोरियन फिल्म अ मोमेंट टू रिमेंबर (A Moment to Remember) की रीमेक या कॉपी है? आइए, इस बात का सच जानते हैं।

कोरियन मूवी की कॉपी है 'सैयारा'

'सैयारा' की कहानी में वाणी जो अनीत पड्डा ने निभाई है को शुरुआती अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है और ये देखकर कई फैंस को कोरियन फिल्म की याद आ गई। 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' में भी हीरोइन किम सू-जिन (Kim Su-Jin) को यही बीमारी होती है। दोनों फिल्मों में कुछ सीन जैसे एक्स-बॉयफ्रेंड का ड्रामा और लड़की का अचानक चले जाना भी मिलते-जुलते हैं। लेकिन क्या ये सचमुच कॉपी है? देखा जाए तो सैयारा में कई चीजें अलग हैं। इसमें म्यूजिक और हीलिंग की कहानी को ज्यादा जोर दिया गया है, जो कोरियन फिल्म में नहीं था। साथ ही सैयारा में क्लास डिफरेंस या प्रोफेशनल स्ट्रगल जैसे एंगल नहीं हैं जो कोरियन फिल्म का अहम हिस्सा थे।

मोहित सूरी पर पहले भी लगे थे आरोप

मोहित सूरी (Mohit Suri) पहले भी कोरियन फिल्मों से प्रेरणा ले चुके हैं, जैसे मर्डर 2 (Murder 2) और एक विलेन (Ek Villain)। लेकिन 'सैयारा' को वो एक ओरिजिनल इंडियन लव स्टोरी बताते हैं, जिसे संकल्प सधाना (Sankalp Sadanah) के साथ मिलकर लिखा गया। फिल्म 'सैयारा' को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited