बॉलीवुड

War 2 के साथ बड़ा धमाका करने जा रहे हैं फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के साथ चलेंगे बड़ा दाव

Farhan Akhtar 120 Bahadur Trailer : अभिनेता फरहान अख्तर लंबे समय बाद बड़े परदे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म 120 बहादुर जल्द रिलीज होने जा रही है। जिसपर लेटेस्ट अपडेट आई है। खबरों की माने तो इसका वॉर 2 से कनेक्शन है, जिसे जानकर आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Farhan Akhtar 120 Bahadur Trailer: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2( War 2) अगले महीने रिलीज हो रही है। इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वॉर 2 ने फैंस के बीच जबरदस्त बज बनाया हुआ है। वॉर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। वो ये कि ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) -जूनियर एनटीआर ( Jr Ntr) की फिल्म के साथ फरहान अख्तर( Farhan Akhtar) की फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा। जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी जिसकी ट्रेलर के साथ घोषणा की जाएगी।

Image Credit: Imdb

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर की अगली फिल्म , ‘120 बहादुर’( 120 Bahadur) का टीज़र बहुत ही भव्य तरीके से लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर को वॉर 2 के साथ अटैच किया गया है जिसे थिएटर में दिखाया जाएगा। इसके लिए मुंबई में एक बड़ा इवेंट प्लान किया गया है। सूत्रों का कहना है कि ‘120 बहादुर’ एक बड़ी एक्शन फिल्म है, जिसमें कुछ खास एक्शन सीन बनाने के लिए विदेशी एक्शन टीम को भी शामिल किया गया है, ताकि फिल्म का हर सीन बेहतरीन और असरदार लगे। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट की एक और सेना पर आधारित कहानी है, और पूरी टीम इस फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित है।

इस फिल्म में फरहान अख्तर( Farhan Akhatr) , मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC अवॉर्ड विजेता) का किरदार निभा रहे हैं। सूत्र ने बताया कि फरहान को बायोपिक फिल्मों से खास लगाव है जैसे उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ में दिखाया था। इस रोल के लिए उन्होंने बहुत मेहनत और तैयारी की है और फिल्म में उनका एक दमदार और अलग अंदाज देखने को मिलेगा फिल्म की मार्केटिंग भी खास तरीके से की जाएगी। फैंस को फिल्म से जुड़ी अपडेट का बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed