बॉलीवुड

Filmfare Awards Marathi 2025: शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का हिस्सा बनने पर Jaideep Ahlawat ने किया रिएक्ट, बोले 'हमने शूटिंग शुरू...'

Filmfare Awards Marathi 2025: मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 के दौरान जूम से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में काम करने को लिए रिएक्शन दिया। इस दौरान जयदीप अहलावत ने मराठी सिनेमा से अपने जुड़ाव को लेकर भी विचार साझा किए।

FollowGoogleNewsIcon

Filmfare Awards Marathi 2025: मराठी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेमस अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 (Filmfare Awards Marathi 2025) बुधवार रात बड़े ही ग्रैंड अंदाज में संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड इवेंट में मराठी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड के भी कई कलाकरों ने हिस्सा लिया। इस स्टारी नाइट में जयदीप अहलावत, राजकुमार राव और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। इस दैरान जूम के साथ बात करते हुए रेड कारपेट में जयदीप अहलावत ने शाहरुख खान के फिल्म 'किंग' में काम करने को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया। जयदीप अहलावत ने मराठी फिल्मों से अपने जुड़ाव के बारे में भी बात की।

Jaideep Ahlawat

'किंग' को लेकर जयदीप अहलावत ने साझा किए अपने विचार

जूम से बात करते हुए जयदीप अहलावत ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 (Filmfare Awards Marathi 2025) पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' के बारे अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे खान साब के साथ काम करने का मौका मिला। वो बहुत ही शानदार को-स्टार हैं। हाल ही में हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की है।'

मराठी सिनेमा को लेकर भी जयदीप अहलावत ने की बात

जूम से बातचीत के दौरान जयदीप अहलावत ने मराठी सिनेमा और इसके विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे यह बेहद पसंद है। मैं थिएटर में रहा हूं। मैंने फिल्मी सूट पुणे में जब हिस्सा लिया था, तब मैंने अच्छा समय बिताया था। मेरे पास एक आईडिया था और मैंने काफी समय तक तेंदुलकर सर का प्ले किया था। मुझे यह भी एहसास हुआ कि मराठी थिएटर का बैकग्राउंड बेहद मजबूत है। एक थिएटर आर्टिस्ट होने के नाते मेरा भी बैकग्राउंड काफी मजबूत था। मेरे दोस्त अविनाश (अर्जुन) ने एक फिल्म किल्ला बनाई गई थी। यह बहुत शानदार थी। नाट्य सम्राट से मैं अभी भी अचंभित हूं। जब भी मैं इसे देखता हूं तो हैरान रह जाता हूं।'

End Of Feed