बॉलीवुड

Filmfare Awards Marathi 2025: तब्बू से नाराज दिखे महेश मांजरेकर, मजाक-मजाक में बोले 'ये मेरे साथ काम नहीं...'

Filmfare Awards Marathi 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 की इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर धूम दिखाई दे रही है। बीती रात सम्पन्न हुए इस अवॉर्ड शो की वीडियोज लोगों के बीच चर्चा में हैं। इनमें से एक महेश मांजरेकर और तब्बू की वीडियो है, जिसमें दोनों गले लगते दिखाई दे रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Filmfare Awards Marathi 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 में मराठी सिनेमा का मान-सम्मान बढ़ाने वाले कलाकारों को सलाम किया गया। बीती रात महेश मांजरेकर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेकर अपने घर गए, जिनके लिए लगातार बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं। महेश मांजरेकर को तब्बू ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया। इस दौरान दोनों के बीच में काफी हंसी-मजाक देखने को मिला था। महेश ने मजाक-मजाक में यह तक कह डाला कि तब्बू अब उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं लेकिन वो उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी अदाकारा कन्सीडर करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि स्टेज पर महेश मांजरेकर और तब्बू के बीच में क्या-क्या बातें हुईं...

Image Credit: Filmfare

तब्बू के साथ काम करना चाहते हैं महेश मांजरेकर

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 में तब्बू ने शिरकत की और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर पहुंची। इस दौरान तब्बू ने फिल्मफेयर का आभार व्यक्त किया कि उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए चुना गया। तब्बू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि फिल्मफेयर ने मुझे ये सम्मान दिया है कि मैं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड प्रेजेंट करूं। मैं ये अवॉर्ड उस डायरेक्टर को देने के लिए आई हूं, जिसने मुझे पाथब्रेकिंग मूवी के लिए चुना था।"

End Of Feed