बॉलीवुड

SCOOP: महाराणा प्रताप के किरदार में दिखेंगे सनी देओल!! 500 करोड़ की कमाई पक्की

Sunny to play Maharana Pratap in his next: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अगली फिल्म भारत की धरती के महायोद्धा महाराणा प्रताप का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। निर्माता विक्की राणावत ने महाराणा प्रताप की बायोपिक पर काम करना शुरू कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Sunny to play Maharana Pratap in his next: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी नई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) के लिए कमर कस रहे हैं, जिसका डायरेक्शन अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने किया है। अनिल शर्मा और सनी देओल की गदर सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर आई थी और सिनेमाघर हिलाकर रख दिए थे। गदर हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, जिसने ताबड़तोड़ कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। गदर की रिलीज के सालों बाद सनी देओल गदर 2 लेकर आ रहे हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के बाद सनी देओल भारतीय धरती के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप का किरदार निभाते दिखाई देंगे।

महाराणा प्रताप के किरदार में दिखेंगे सनी देओल

अगली फिल्म में महाराणा प्रताप बनेंगे सनी देओल

बॉक्स ऑफिस इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल गदर 2 के बाद महाराणा प्रताप की बायोपिक में काम करते दिखाई देंगे, जिसका निर्माण विक्की राणावत करेंगे। विक्की राणावत इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक हैं, जिन्होंने अपनी टीम को महाराणा प्रताप की बायोपिक के लिए कहानी लिखने को कह दिया है। जल्द ही इसकी कहानी पूरी हो जाएगी, जिसके बाद मेकर्स इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे।

सनी पाजी एक बार फिर से हिलाएंगे सिनेमाघर

जब से यह खबर सामने आई है कि सनी देओल अपनी अगली फिल्म में महाराणा प्रताप का किरदार निभाते दिखाई देंगे, तब से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सनी देओल के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट कर रहे हैं कि उनके पसंदीदा स्टार को एक ऐसी मूवी मिल गई है, जो एक बार फिर से सनी पाजी को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना देगी। एक वक्त था सनी देओल जिस मूवी के लिए हाथ लगा देते थे, वो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती थी। सनी पाजी के फैंस को उम्मीद है कि महाराणा प्रताप की बायोपिक सिनेमाघरों को हिलाकर रख देगी।

End Of Feed