बॉलीवुड

Hera Pheri 3: इस दिन रिलीज होगा अक्षय-परेश स्टारर का टीजर, Suniel Shetty ने किया कन्फर्म

Suniel Shetty on Hera Pheri 3 Teaser: निर्माताओं ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कन्फर्म कर दिया है कि 'हेरा फेरी 3' का ट्रेलर कब और कहां रिलीज किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं किस दिन मेकर्स इसे पेश करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Suniel Shetty on Hera Pheri 3 Teaser: बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की अगली किस्त के लिए फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हर गुजरते दिन के साथ 'हेरा फेरी 3' को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल और सुनील शेट्टी ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की शूटिंग काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी। अब को ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 'हेरा फेरी 3' का टीजर साल 2025 में चल रहे आईपीएल के दौरान ही रिलीज किया जाएगा।

Hera Pheri 3 Teaser

आईपीएल में रिलीज होगा 'हेरा फेरी 3' का टीजर

अमर उजाला संग बातचीत दौरान सुनील शेट्टी ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' के टीजर को लेकर बड़ी घोषणा की है। सुनील शेट्टी ने कहा, 'हम फिल्म की शूटिंग करते हुए इसका टीजर भी शूट किया है। उम्मीद है कि फिल्म के टीजर को आईपीएल के आसपास रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। हम सब एक टीम हैं और यह फिल्म मेरे लिए हमेशा अलग और खास रही है।' इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए प्रियदर्शन को ऑनबोर्ड लिया गया है।

साल 2000 में मेकर्स ने पहली बार फिल्म 'हेरा फेरी' को पेश किया था, जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद 2006 में फिर हेरा फेरी आई, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। अब 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में पहुंच जाएगा।

End Of Feed