बॉलीवुड

हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन ने किया अक्षय कुमार को रिप्लेस!! परेश रावल ने क्लियर कर दी सारी डिटेल्स

Paresh Rawal on Hera Pheri 3 : अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) जो हेरा-फेरी का हिस्सा रह चुके हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के तीसरे पार्ट पर बात करते नजर आए। उन्होंने कार्तिक आर्यन के फिल्म में होने की बात पर चर्चा की, एक्टर ने कन्फर्म किया था कि कार्तिक आर्यन इसका हिस्सा थे।

FollowGoogleNewsIcon

Paresh Rawal on Hera Pheri 3 : अक्षय कुमार( Akshay Kumar) -परेश रावल( Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) की हिट फिल्म हेरा फेरी ( Hera-Pheri) के तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से यह खबर सामने आई है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट बन रहा है फैंस इससे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए तैयार रहते हैं। बताया जा रहा था कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस बात में कितना सच है यह अब खुद अभिनेता परेश रावल ने बताया है।

Paresh Rawal on Hera Pheri 3

अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) जो हेरा-फेरी का हिस्सा रह चुके हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के तीसरे पार्ट पर बात करते नजर आए। सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में परेश रावल से जब सवाल किया गया कि क्या कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया है। इसके जवाब में एक्टर ने खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन को पहले ही हेरा फेरी 3 के पिछले वर्जन के लिए साइन किया गया था। हालांकि, कहानी अब अलग है और अब इसे प्रियदर्शन निर्देशित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, वो कहानी अलग थी तभी, इसको राजू समझ कर पकड़ कर लाए थे, ये अलग ही किरदार था, कहानी ये थी, मेरे को जितना पता है, पूरी कहानी तो मैंने नहीं सुनी थी हेरा फेरी 3 के अभिनेता ने स्पष्ट किया कि कार्तिक की भूमिका राजू की नहीं थी और अक्षय कुमार उनके साथ शामिल होने वाले थे। कार्तिक ने अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं किया है। उन्होंने कहा, अब कहानी अलग हो गई, अभी प्रियदर्शन आ रहे हैं।

End Of Feed