बॉलीवुड

इब्राहिम अली खान और राशा थडानी की नेक्स्ट होगी रोमांटिक ड्रामा !! मेकर्स ने शुरू की तैयारियां

Ibrahim-Rasha's Next Is Romantic Drama: बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने आने वाले दिनों में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और राशा थडानी (Rasha Thadani) को कास्ट कर एक रोमांटिक ड्रामा बेस्ड मूवी बनाने का फैसला किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Ibrahim-Rasha's Next Is Romantic Drama: 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म 'आजाद' से कदम रख चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' से एक्टिंग डेब्यू किया। दोनों ही एक्टर्स की परफॉर्मेंस को लोगों ने पसंद किया। अब जो ताजा जानकारी समाने आ रही है उसके मुताबिक इब्राहिम अली खान और राशा थडानी (Rasha Thadani) की एक्टिंग देखने के बाद अब इन्हें साथ एक रोमांटिक मूवी ऑफर हुई है।

Ibrahim-Rasha's Next Is Romantic Drama

मिड-डे के सूत्री के मुताबिक इब्राहिम अली खान और राशा थडानी अपनी रोमांटिक ड्रामा के रीडिंग सेशंस और वर्कशॉप में बिजी हैं। मेकर्स ने यह क्लियर कर दिया है कि वो इस मूवी के लिए कोई ग्लैमरस जोड़ी को लेना नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इब्राहिम अली खान और राशा थडानी को फिल्म के लिए कास्ट करने का फैसला किया है। इब्राहिम और राशा ने इस मूवी को करने के लिए मेकर्स से मुलाकात भी की है। फैन्स भी इस नई और फ्रेश जोड़ी को बड़े परदे पर देखना चाहते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'नादानियां' से एक्टिंग डेब्यू कर चुके इब्राहिम अली खान के पास इस समय 'सरजमीन' और 'दिलेर' जैसी मूवीज भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन फिल्मों की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। दूसरी ओर राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई। फिल्म में राशा को अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ देखा गया था। फिल्म में अजय देवगन भी नजर आए थे।

End Of Feed