बॉलीवुड

इम्तियाज़ अली बनाएंगे रॉकस्टार 2!! बताया रणबीर कपूर के लिए अच्छी कहानी मिलते ही.....

Is Imtiaz Ali Doing Rockstar 2!!: फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली हाल ही में फिल्म रॉकस्टार के पार्ट 2 पर बात करते नजर आए। उन्होंने जब वी मेट 2 पर भी चुप्पी तोड़ी, यही नहीं निर्देशक ने यह भी बताया कि कार्तिक-सारा वाली फिल्म लव आजकल 2 क्यों नहीं चल पाई।

FollowGoogleNewsIcon

Is Imtiaz Ali Doing Rockstar 2!!: रोमांटिक फिल्मों के किंग कहे जाने वाले इम्तियाज अली( Imtiaz Ali) ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इनमें अधिकतर फिल्में रोमांटिक कहानी होती हैं। निर्देशक की कुछ ऐसी कल्ट क्लासिक मूवीज हैं जिसका रीमेक देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इनमें से ही एक है रॉकस्टार, रणबीर कपूर की इस हिट फिल्म का पार्ट 2 बनेगा या नहीं अब इसपर इम्तियाज़ अली ने चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Is Imtiaz Ali Doing Rockstar 2!!

फिल्म निर्माता-निर्देशक इम्तियाज़ अली( Imtiaz Ali) हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों पर बात करते नजर आए। उन्होंने लव आज कल 2 के फ्लॉप होने पर भी चुप्पी तोड़ी। इम्तियाज़ ने बताया कि उन्होंने कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) और सारा अली खान( Sara Ali Khan) की फिल्म लव आज कल 2 में कुछ ज्यादा ही डाल दिया था जिस वजह से सब खराब हो गया। अब मैं फिल्मों के पार्ट 2 बनाने से बच रहा हूँ। जब तक जरूरी नहीं होगा मैं किसी भी फिल्म का सीकव्वल नहीं बनाऊँगा।

रॉकस्टार 2 का किया जिक्र

End Of Feed