बॉलीवुड

Heeramandi की ‘आलमजेब’ के घर गूंजने वाली है किलकारी, पहले संतान से खिल उठेगा आंगन

संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (sharmin segal) जल्द ही मां बनने वाली है। शर्मिन सहगल और अमन मेहता जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। फैंस इस खास पल का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Alamzeb pregnant: संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (sharmin segal) के घर गूंजने वाले हैं। कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस खबर को सुनकर फैंस के बीच काफी ज्यादा खुशी है और सभी कपल को बधाई दे रही हैं। बता दें शर्मिन फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं। एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने 2023 में अमन मेहता के साथ शादी रचाई थी। इन दोनों के शादी की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

Sharmin Segal

शर्मिन के प्रेग्नेंट होने की खबर को अभी तक अमन मेहता या खुद एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने पुष्टि नहीं की है। इस खबर को पत्रकार विक्की लालवानी ने दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भंसाली और सहगल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। शर्मिन जल्द ही अपने पहले बच्चे काे जन्म देने वाली हैं।” इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।

क्या करते हैं शर्मिन सहगल के पति

एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (sharmin segal) के पति फिल्मी जगत से नहीं है वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। अमन ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और फिर कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था। अमन एक अरब डॉलर के एम्पायर के वारिस हैं। कपल साथ में काफी प्यारे लगते हैं। लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। अमन मेहता इटली में टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

End Of Feed