बॉलीवुड

बिजनेसमैन Kabir Bahia को डेट कर रही हैं Kriti Sanon !! हॉलिडे पिक्स देख उड़ने लगीं अफवाह

Kriti Sanon's Dating Rumours With Kabir Bahia: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खिययां बटोर रही हैं। अफवाह है कि कृति सेनॉन एक बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। जानिए क्या है पूरी सच्चाई...

FollowGoogleNewsIcon

Kriti Sanon's Dating Rumours: कृति सेनॉन बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक हैं। कृति सेनॉन हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बनी रही हैं। इस समय भी कृति सेनॉन एक बार फिर अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कृति सेनॉन (Kriti Sanon) को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक वो एक बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) को डेट कर रही हैं। कृति सेनॉन और कबीर बहिया की डेटिंग की अफवाहें तब फैली जब दोनों को ग्रीक आइलैंड मायकोनोस पर एक साथ देखा गया। दोनों इस जगह हॉलिडे एन्जॉय करते दिखाई दिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने रेडिट पर मायकोनोस की एक लाइव पार्टी में कृति सेनॉन और कबीर बाहिया की पिक्स को एक साथ दिखाया।

Kabir Bahia and Kriti Sanon

कृति सेनॉन और कबीर बहिया की लोकेशन सेम होने के कारण दोनों के लिंकअप की अफवाहें उड़ने लगी हैं। दोनों इस समय मायकोनोस के ग्रीक आइलैंड पर हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। लाइव पार्टी में कृति सेनॉन को कबीर बहिया के साथ स्पॉट किया गया है। इन अफवाहों के उड़ने के बाद यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिक्स शेयर की हैं। आपको बता दें कि लिंकअप की खबरों की कृति और कबीर में से किसी ने भी पुष्टि नहीं की है।

image

इससे पहले दुबई में नए साल 2024 के जश्न के दौरान कृति, उनकी बहन नुपुर सेनॉन, उनके बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन और कबीर बाहिया की एक साथ पिक्स वायरल हुई थीं। नए साल जश्न मनाते हुए सभी को साथ में देखा था। इस दौरान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी साथ में देखे गए थे।

End Of Feed