बॉलीवुड

'Chennai Express' से हो रही 'Param Sundari' की तुलना पर आया जान्हवी कपूर का रिएक्शन, बोलीं 'मैं बस कहना...'

Janhvi Kapoor on Param Sundari Comparison with Chennai Express: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट मूवी 'चेन्नई एक्सप्रेस' से करनी शुरू कर दी थी। इस तुलना पर अब जान्हवी कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।
param sundari

Pic Credit- Sidharth Malhotra (instagram)

Janhvi Kapoor on Param Sundari Comparison with Chennai Express: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की नई रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' 29 अगस्त के दिन रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फ्रेश जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर मूवी 'चेन्नई एक्सप्रेस' से करनी शुरू कर दी थी। इस तुलना पर अब जान्हवी कपूर ने खुलकर बात की है।

मिर्ची प्लस से बात करते हुए जान्हवी कपूर ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' से हो रही 'परम सुंदरी' की तुलना पर कहा, 'मुझे लगता है कि ये बड़ी बात है। चेन्नई एक्सप्रेस मुझे पसंद है। यह एक अच्छा रेफ्फ्रेंस है। मैं इसे एक कॉम्प्लीमेंट की तरह लेना पसंद करूंगी। यह फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में एक जैसी नहीं हैं।'

जान्हवी कपूर ने आगे कहा, 'वो एक हिट और आइकोनिक मूवी है। दीपिका पादुकोण ने इस मूवी में तमिलियन की भूमिका निभाई थी लेकिन मैं हाफ-तमिलियन और हाफ मलयाली गर्ल के रोल में नजर आने वाली हूं। अगर आप इस बारे ज्यादा सोचते हैं तो यह स्वाभाविक है कि दो फिल्मों की तुलना की जाए। मैं इस मूवी में केरला से हूं। यह फिल्म एकदम अलग है। '2 स्टेट्स' भी ऐसी ही मूवी है लेकिन वो चेन्नई एक्सप्रेस के बाद आई थी। ऐसी फिल्में हर साल रिलीज नहीं होती हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited