बॉलीवुड

जॉन अब्राहम स्टारर 'Tehran' की रिलीज डेट आई सामने, सीधे 'Zee5' पर देगी दस्तक

Tehran Release on Zee5: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की आने वाली फिल्म 'तहरान' (Tehran) को मेकर्स ने सिनेमाघरों की जगह अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। मेकर्स अब इस मूवी को जी5 पर पेश करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Tehran Release on Zee5: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी फिल्म 'तहरान' की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जॉन अब्राहम की इस मूवी को दिनेश विजान के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस मूवी में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) नजर आएंगी। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'तहरान' (Tehran) अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इस मूवी को निर्माताओं ने सीधे ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया है।

Pic Credit: Instagram

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'तहरान' का प्रीमियर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जी5 पर किया जाएगा। रिपोर्ट्स यह भी बता रही हैं कि इस मूवी को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 15 अगस्त का दिन चुन सकते हैं। हालांकि अभी तक 'तहरान' की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है। आने वाले दिनों में मेकर्स जल्द ही फिल्म 'तहरान' की रिलीज डेट को फैन्स के बीच पेश कर सकते हैं।

'तहरान' जॉन अब्राहम की पहली मूवी होगी, जिसे सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। तेहरान का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे हैं। इसका निर्माण दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स और संदीप लेजेल और शोभना यादव की बेक माई केक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म में मधुरिमा तुली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम इन दिनों फिल्म 'राकेश मारिया' की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इस मूवी को रोहित शेट्टी द्वार बनाया जा रहा है।

End Of Feed