बॉलीवुड

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की रिलीज डेट हुई फाइनल, Kantara: Chapter 1 को टक्कर देंगे वरुण धवन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari release date: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) को काफी लम्बे समय से एक सुपरहिट मूवी की तलाश है। उनके फैंस का मानना है कि धर्मा प्रोडक्शन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) उनकी वो तलाश खत्म करेगी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद साफ है कि ये कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) के साथ भिड़ेगी।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari release date: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) की रिलीज डेट फिक्स हो गई है। डायरेक्टर शशांक खैतान और निर्माता करण जौहर ने मिलकर ये फैसला लिया है कि वो अपनी मूवी को गांधी जयंती के मौके पर दर्शकों के सामने पेश करेंगे। मेकर्स ने फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए बताया है कि उनकी मूवी 2 अक्टूबर 2021 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ग्लैमरस लुक में दिखी जाह्नवी कपूर

धर्मा प्रोडक्शन ने वरुण धवन का पोस्टर रिलीज करने के बाद जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में जाह्नवी कपूर गोल्डन रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर का लुक फैंस को काफी भा रहा है और उनका मानना है कि वो वरुण धवन के साथ थिएटर्स में आग लगा देंगी।

कांतारा चैप्टर 1 के साथ होगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की भिड़ंत

धर्मा प्रोडक्शन ने जैसे ही वरुण धवन का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की घोषणा की, वैसे ही ये साफ हो गया कि इसकी सीधी टक्कर ऋषभ शेट्टी की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के साथ होगी। कांतारा की बम्पर सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो गांधी जयंती के मौके पर दर्शकों के सामने आएगी। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन वरुण धवन की मूवी की रिलीज डेट की घोषणा होने के बाद साफ हो गया है कि इस दफा गांधी जयंती पर बड़ा धमाका देखने को मिलेगा।

क्या वरुण धवन का करियर पटरी पर ला पाएगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

लम्बे समय से वरुण धवन की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म नहीं किया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या उनकी अपकमिंग रॉम-कॉम बॉक्स ऑफिस हिला पाएगी? अगर वरुण और शशांक का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो ये साफ है कि इन दोनों की जोड़ी जब-जब बॉक्स ऑफिस पर आई है, दर्शक टिकिट खरीदने के लिए लाइन में लग गए हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी उसी जॉनर की मूवी है, जिस जॉनर की मूवीज के लिए ये दोनों फेमस हैं। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि जब सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज होगी तो दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे और वरुण धवन का करियर पटरी पर लौट आएगा। वैसे आप सभी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited