बॉलीवुड

पहली बार जॉन अब्राहम बनेंगे सुपरहीरो, अभिषेक शर्मा की मंकीमैन के लिए कसी कमर

John Abraham Next Project with Abhishek Sharma: एक्शन रूप में देखने के बाद अब फैंस जॉन को सुपरहीरो के रूप में देखने वाले हैं। एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही निर्माता अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी अपडेट यहाँ पढ़ें

FollowGoogleNewsIcon

John Abraham Next Project with Abhishek Sharma: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम( John Abraham) " द डिप्लोमैट" के बाद जल्द ही नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए अभिषेक शर्मा से हाथ मिलाया है। फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आ जाएगी। इस फिल्म में जॉन पहली बार सुपरहीरो का किरदार करने वाले हैं। मेकर्स का दावा है कि ऐसी फिल्म बॉलीवुड में पहले कभी नहीं बनी। यह दिल्ली की एक सच्ची घटना पर आधारित है। आइए आपको फिल्म से जुड़ी हर अपडेट देते हैं।

John Abraham Next Project with Abhishek Sharma

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार जॉन अब्राहम और इस प्रोजेक्ट से जुड़े मेकर्स प्रोजेक्ट को लेकर खुश हैं, उनका मानना है कि इंडिया में पहले कभी ऐसे टॉपिक पर मूवी नहीं बनी है। इसे बिग बजट के साथ बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल तैयार है और अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म का नाम मंकीमैन (Munkeeman) रखा गया है जो इसी नाम की किताब पर आधारित है। इस किताब को अभिषेक शर्मा ने ही लिखा है जो यह फिल्म बना रहे हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

2012 में लॉन्च हुई किताब मंकीमैन दिल्ली में हुई सत्य घटना पर बनी हुई है। जिसमें बताया गया है कि 2001 में एक ऐसी अफवाह फैली थी कि एक मंकीमैन है जो पूरे दिल्ली में दशहत फैला रहा है। कोई नहीं जानता वह कौन है क्या करता है उसका नाम क्या है, फिर अचानक एक दिन वह गायब हो गया, और आज तक कभी वापस नहीं आया। आगे बताया जाता है कि मंकीमैन वापस आ गया है। और वह आपको यह बताना चाहता है कि वह कोई राक्षस नहीं है, बल्कि भारत का अपना ओरिजनल सुपरहीरो है । जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी के साथ अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं।

End Of Feed