बॉलीवुड

बॉलीवुड में कदम नहीं रखने वाली काजोल-अजय देवगन की बेटी निसा देवगन, एक्ट्रेस ने नेपो किड्स की बताई सच्चाई

Nysa Devgan will not Join Bollywood: इन दिनों स्टारकिड्स का बॉलीवुड में एंट्री लेने का चलन बढ़ रहा है। आमिर खान का बेटा हो या रवीना टंडन की बेटी आपको कई सारे स्टार किड देखने को मिल जाएंगे। हालांकि काजोल और अजय देवगन ने फैसला लिया है कि वह अपनी बेटी को बॉलीवुड नहीं भेज रहे।

FollowGoogleNewsIcon

Nysa Devgan will not Join Bollywood: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल देवगन( Kajol Devgan) और अजय देवगन( Ajay Devgan) ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। ये दोनों वो स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी जवानी के दिन से लेकर अबतक बॉलीवुड में जमकर काम किया। इसी वजह से अब लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी निसा देवगन भी फिल्मों में नजर आए । हालांकि निसा देवगन के पेरेंट्स ने उसके बारे में कुछ और ही सोच रखा है। आइए बताते हैं काजोल ने निसा के बॉलीवुड डेब्यू पर क्या कहा।

Image Source: Instagram Kajol Devgan

काजोल देवगन( Kajol Devgan) ने ई टाइम्स से बात करते हुए ये साफ कर दिया कि अभी उनकी बेटी निसा देवगन( Nysa Devgan) बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर रही। अभिनेत्री ने निसा के डेब्यू से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी ने मिलकर फैसला किया है कि अभी निसा बॉलीवुड में एंट्री नहीं करेगी। इसके कारण पर बात करते हुए काजोल ने जिक्र किया कि इन दिनों नेपो किड्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

काजोल देवगन ने की नेपोटिज़्म पर बात नेपोटिज्म के बारे में आगे बात करते हुए अभिनेत्री ने यह भी कहा कि जब कोई फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करता है तो उसे यह समझना होगा कि इसके फायदे और नुकसान हैं। कुछ चीजें कठोर होती हैं, कुछ हास्यास्पद और भयानक, लेकिन यह सब आपके विकास और यात्रा का हिस्सा है। यह ऐसी चीज है जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन हो। काजोल ने बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी वह 22 साल की है और वह अपने ऊपर काम कर रही है।

End Of Feed