बॉलीवुड

55 साल के हुए सैफ अली खान, करीना कपूर ने अनोखे अंदाज में किया हब्बी को बर्थडे विश

Kareena Kapoor wish for Saif Ali Khan: करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। आज जन्मदिन के मौके पर करीना ने बेहद प्यारी विश के साथ सैफ अली खान का दिन बना दिया। आइए उनकी इस लेटेस्ट स्टोरी पर नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Kareena Kapoor wish for Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो से विलेन बनकर छाए सैफ अली खान लाखों दिलों की धड़कन है। आज जन्मदिन के मौके पर हर किसी को इंतजार था कि उनकी पत्नी करीना कपूर कैसे विश करती है। करीना कपूर ने भी अपना अंदाज अपनाया और अनोखे स्टाइल में पति सैफ को विश किया। उन्होंने क्या पोस्ट किया आइए आपको दिखाते हैं।

Pic Credit: Instagram

करीना कपूर( Kareena Kapoor Khan) ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर एक खूबसूरत जंगल में शेर की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और अपने प्यारे पति के लिए एक प्यारी सी जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दीं। तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "हमारे शेर को जन्मदिन मुबारक हो, प्यारे पति।" उनकी ये पोस्ट काफी पसंद की जा रही है।

इससे पहले, सोहा अली खान( Soha Ali Khan) और सबा पटौदी( Saba Pataudi) ने भी अपने भाई को उनके इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं। एक लंबी शुभकामना देते हुए, सोहा ने लिखा, कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाते हैं। बेहद खास पल। यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक लेने से 30 मिनट पहले की बात है। आप जल्दी आ गए और हमने पपीते की एक प्लेट पर साथ में कुछ समय बिताया। आपने मुझे हमेशा अच्छी सलाह दी है, और मैं बस यही कहूँगी कि यह मेरे बहुत काम आई है। सैफ अली खान का अपने परिवार के साथ खास रिश्ता है। वह सभी को साथ लेकर चलते हैं।

End Of Feed