बॉलीवुड

Kartik Aaryan ने अपने बॉडीगार्डी की शादी में पहुंचकर लगाए चार चांद, जीता लाखों फैंस का दिल

Kartik Aaryan attends bodyguard wedding: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही शादी की फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • बॉडीगार्ड की शादी में शामिल हुए कार्तिक आर्यन।
  • कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी है।
  • फैंस कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Kartik Aaryan attends bodyguard wedding: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर कार्तिक आर्यन अब कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन को उनकी एक्टिंग के साथ उनके डाउन टू अर्थ बिहेवियर के चलते भी काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी में शामिल हुए हैं। जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादीशुदा जोड़े की फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने उन्हें बधाई भी दी है। इस बीच फैंस कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

फैंस ने की कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ

कार्तिक आर्यन ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'सचिन और सुरेखा दोनों को खूब सारी बधाई। आपकी शादीशुदा लाइफ हमेशा सुखी रहे।' इस फोटो पर फैंस कमेंट करते हुए कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इसी वजह से कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है, आप सच में काफी डाउन टू अर्थ हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'आप भी कर लो अब शादी, उम्र हो गई है।' कार्तिक आर्यन की आखिरी फिल्म 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं।

Kartik Aaryan at his bodyguard’s wedding

'सत्यप्रेम की कथा' में आएंगे नजर

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। फैंस कियारा और कार्तिक को एक बार फिर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड।

End Of Feed