बॉलीवुड

Tezaab 2.0: रणवीर सिंह नहीं Kartik Aaryan के हाथ लगा सुपरहिट सीक्वल? एक्टर ने बताई सच्चाई

Kartik Aaryan in Tezaab 2.0: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक्टर को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्हें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म तेजाब के सीक्वल में कास्ट किया जाएगा। इस पर एक्टर का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • तेजाब 2 में रणबीर सिंह नजर नहीं आएंगे।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाएगा।
  • एक्टर ने तेजाब 2.0 को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

Kartik Aaryan in Tezaab 2.0: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक्टर को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्हें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म तेजाब के सीक्वल में कास्ट किया जाएगा। इस पर एक्टर का रिएक्शन भी सामने आ गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भूल भुलैया 2 फेम एक्टर कार्तिक आर्यन अब एक और सीक्वल में नजर आने वाले हैं। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक तेजाब के लिए पहले रणवीर सिंह का नाम सामने आया था, हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार अब एक्टर ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है। जिसके बाद खबर सामने आ रही हैं कि तेजाब 2.0 के लिए मेकर्स कार्तिक आर्यन को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। इस पर कार्तिक आर्यन ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।

kartik aaryan in Tejaab 2.0

क्या तेजाब 2.0 में दिखेंगे कार्तिक आर्यन?

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बीते दिनों कई फिल्मों के सीक्वल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सीते साल भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले कार्तिक आर्यन, आशिकी 2 और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों के लिए सुर्खियों में हैं। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक को तेजाब 2.0 के लिए भी कास्ट किया जा सकता है। इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा,'ये सच नहीं है।' जिसके बाद यह क्विलर हो गया है कि यह सिर्फ अफवाहें ही थीं।

पहले रणवीर सिंह का नाम आया था सामने

इससे पहले खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह को मूवी में कास्ट किया गया है। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह फिल्म से बाहर हो गए हैं और मेकर्स नए एक्टर की तलाश में हैं।

End Of Feed