बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन ने शुरू की Bhool Bhulaiyaa 4 की शूटिंग? जमकर वायरल हो रही तस्वीर

कार्तिक आर्यन इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर जल्द ही "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" फिल्म में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर जल्द ही 'भूल भुलैया-4' में नजर आने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का क्रोएशिया शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ है, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब एक्टर की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर जल्द ही 'भूल भुलैया-4' की शूटिंग शूरू करने वाले हैं।

Bhool Bhulaiyaa 4

कार्तिक ने 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी में रूह बाबा का रोल प्ले किया था। वही एक्टर ने एक फोटो सेशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वो रूह बाबा वाली ड्रेस पहने हुए नजरआ रहे हैं। वही एक्टर ने अपने हाथ में एक लाबूबू डॉल रखी हुई है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा- "आई लाबूबू यू," कार्तिक ने पोस्ट को कैप्शन दिया। फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट की बारिश कर रहे हैं। कार्तिक की नई पोस्ट देखकर लोग 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त "भूल भुलैया 4" के संकेत के रूप में देख कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कब रिलीज होगी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

कार्तिक ने भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की जगह ली थी और अब इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन रहे हैं। एक्टर की फिल्म "भूल भुलैया 2" और "भूल भुलैया 3" को दर्शकों ने खूब पसंद की थी। एक्टर जल्द ही ऑनस्क्रीन अपनी एक्स जीएफ अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ये फिल्म करण जौहर की फिल्म "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" में बिजी हैं। “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

End Of Feed