'Border 2' से बाहर हो जाएंगे दिलजीत दोसांझ !! FWICE ने मेकर्स को लगाई लताड़

FWICE on Diljit Dosanjh Casting in Boder 2
FWICE on Diljit Dosanjh Casting in Boder 2: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दिलजीत दोसांझ को देशभर में ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। एक तरह पहलगाम में हुए टूरिस्टों पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था। वहीं दूसरी ओर दिलजीत दोसांझ की फिल्म में हानिया आमिर को देख लोगों का गुस्सा चरम पर है। ऐसे में अब द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर मेकर्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
FWICE ने टी-सीरीज एक चेयरमैन भूषण कुमार, डायरेक्टर इम्तियाज अली और एक्टर सनी देओल को लैटर दिखा है। द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के मुताबिक 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर दोबारा विचार करने को कहा है। द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग मूवी 'सरदार जी 3' को लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ ने भारत की भावनाओं ठेस पहुंचाई है।
FWICE ने भूषण कुमार को भेजे पत्र में लिखा है कि 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ को कास्ट करना बेहद निराशाजनक बात है। पत्र में लिखा गया है, 'दिलजीत की कास्टिंग के फैसले से हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति अपमान हैं।' उन्होंने आगे कहा कि दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग अब सीधे तौर पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री द्वारा नेशन के साथ एक साथ खड़े हुए रुख को कमजोर करता है।' अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिलजीत दोसांझ 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बने रहते हैं या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited