बॉलीवुड

कैटरीना कैफ ने बॉस्को मार्टिस को पांच घंटे करवाया था इंतजार, सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ा है मामला

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा वायरल गानों के कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने काला चश्मा को कोरियोग्राफ किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोस्को मार्टिस ने काला चश्मा गाने के बारे में विस्तार से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि गाने को कोरियोग्राफ करते समय उन्हें कैटरीना के लिए 5 घंटों तक इंतजार करना पड़ा था।

FollowGoogleNewsIcon

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने आने वाले बच्चे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस आने वाले मेहमान का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वही आज हम आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो में साथ नजर आए थे। फिल्म के साथ-साथ फैंस ने इस फिल्म के गाने काला चश्मा को भी काफी ज्यादा पसंद किया था। इस गाने को बोस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया था।

Katrina Kaif

हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर ने कैटरीना और उनके साथ ट्रैक पर काम करने को याद किया। काला चश्मा को कोरियोग्राफ करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए बॉस्को ने बताया कि कैसे उन्हें सेट पर पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। बोस्को ने काला चश्मा की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया। कोरियोग्राफर ने बताया, "कैटरीना ने लहंगा पहना हुआ था और हमने जो मूव्स डिजाइन किए थे, उनमें फुटवर्क की जरूरत थी। मुझे याद है कि हमने 5 घंटे गंवा दिए क्योंकि पहले दिन हमने कैटरीना को लहंगा पहनाया था। दूसरे दिन, हमें 5 घंटे इंतजार करना पड़ा ताकि वह मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर तैयार की गई डिजाइनर साड़ी में आ सके।"

इन गानों को बॉस्को ने किया कोरियोग्राफ

End Of Feed