दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर राजमौली से खुश नहीं है पोता, कहा- 'विद्या बालन को दादी का रोल दें'

Dadasaheb Phalke
भारतीय सिनेमा के संस्थापक दादा साहब फाल्के को जल्द ही सिनेमाई श्रद्धांजलि दी जाएगी। जल्द ही दादा साहब फाल्के पर बायोपिक बनाई जाएगी। 2023 में एसएस राजामौली ने मेड इन इंडिया की घोषणा की और अफवाहों के अनुसार जूनियर एनटीआर इस बायोपिक में लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वे फाल्के की बायोपिक के लिए 10 साल बाद फिर से साथ आएंगे। दिग्गज पर दो बायोपिक के बीच, उनके पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने आमिर-हिरानी की तारीफ, लेकिन वो राजामौली से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर ने फाल्के पर बायोपिक बनाने के लिए आरआरआर निर्देशक राजामौली पर अपनी निराशा व्यक्त की। पोते का मानना है कि बिना उनके परिवार को सूचित किए राजामौली ऐसा फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहुबली निर्देशक ने बायोपिक के लिए उनसे कभी संपर्क नहीं किया। "मैं राजामौली के प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा सुन रहा हूं, लेकिन उन्होंने इसके लिए मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। राजामौली की ओर से किसी ने मुझसे बात नहीं की। अगर कोई फाल्के जी पर फिल्म बना रहा है, तो कम से कम परिवार से बात तो करनी चाहिए। परिवार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, असली कहानियां हम ही जानते हैं।"
विद्या बालन को मिलेगा लीड रोल
चंद्रशेखर ने आमिर और हिरानी की जमकर तारीफ की। क्योंकि टीम उनसे तीन सालों से संपर्क में हैं। पोते का मानना है कि टीम अपनी रिसर्च सही तरीके से कर रहे हैं और फिल्म के फ्लोर पर आने से पहले तथ्यों की जांच कर रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा-"आमिर-हिरानी की टीम ने भरोसा जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। आमिर खान और राजकुमार हिरानी का प्रोजेक्ट मेरे लिए भी एक सरप्राइज था। मुझे अभी पता चला कि उन्होंने समझौता कर लिया है, लेकिन उनके सहायक निर्माता हिंदुकुश भारद्वाज पिछले तीन सालों से मेरे संपर्क में हैं। वह मुझसे बार-बार मिलने आते थे, रिसर्च करते थे और विवरण पूछते थे। मैंने उनसे साफ कहा, 'आप लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं, आप आगे बढ़ें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है'। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि विद्या बालन उनकी दादी, दादासाहेब की पत्नी, सरस्वतीबाई फाल्के की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited