बॉलीवुड

'किंग' में सुहाना खान की मां बनेगी शाहरुख खान की ये हसीना, नाम सुनकर दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

Rani Mukerji Entry in King: शाहरुख खान - सुहाना खान की अपकमिंग मूवी किंग में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की हिट अभिनेत्री है। जो फिल्म में सुहाना खान की मां बनकर आएगी। आइए बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस

FollowGoogleNewsIcon

Rani Mukerji Entry in King: शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म "किंग" आजकल चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबर दर्शकों के बीच आती ही रहती है। एक तरफ फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर है दूसरी तरफ शाहरुख खान और सुहाना किंग की शूटिंग शूरु करने जा रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जो आपका दिल खुश कर देगी। फिल्म में शाहरुख की 20s की एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जो सुहाना खान की मां का किरदार करेगी।

Rani Mukerji Entry in King

पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान और सुहाना खान ( Suhana Khan) की फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी( Rani Mukerji) की एंट्री हो गई है। फिल्म में वह सुहाना खान की मां का किरदार करने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म में एक इमोशनल पार्ट होगा जब जहां रानी मुखर्जी की एंट्री होगी। फिल्म में यह रानी का कैमियो होगा जो किंग में नई जान डाल देगा। जब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसके लिए रानी से बात की तो एक्ट्रेस ने तुरंत हाँ कर दी। किंग में काम करने के लिए रानी तभी तैयार हो गई थी।

हिट थी शाहरुख-रनाई की जोड़ी

End Of Feed