बॉलीवुड

King: शाहरुख खान के किरदार के नाम का हुआ खुलासा !! फैन्स को याद आई फिल्म 'अंजाम'

Shah Rukh Khan's King: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) काफी दिनों से अपकमिंग एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से उनके किरदार के नाम का खुलासा हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Shah Rukh Khan's King: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म 'किंग' (King) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। 'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'किंग' उनके करियर की अब तक बेस्ट एक्शन मूवी साबित हो सकती है। इस मूवी में शाहरुख खान को माफिया का रोल निभाते हुए देखा जाएगा। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक फिल्म 'किंग' से शाहरुख खान के किरदार के नाम का खुलासा हो गया है। तो चलिए जानते हैं इस मूवी में शाहरुख खान के किरदार का क्या नाम होने वाला है।

Image Source: IMDb

'किंग' में ये होगा शाहरुख खान के किरदार का नाम

शाहरुख खान स्टारर 'किंग' के सेट से लीक हुई पिक के बाद फैन्स के बीच ऐसी अफवाहें हैं कि उनके किरदार का नाम 'विजय' होने वाला है। फिल्म के इन्तेर्नतिओन सेट से ऑनलाइन लीक हुई फोटो के बाद उनके किरदार के नाम की अफवाहें सामने आई हैं। शाहरुख खान के किरदार का नाम 'विजय' जानने के बाद लोगों को अभिनेता की साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंजाम' की याद आ गई है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, अभय वर्मा और रानी मुखर्जी अहम रोल में दिखाई देंगी। इस मूवी में शाहरुख खान के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इस मूवी के एक्शन सीन्स को फिलहाल पोलैंड में फिल्माया जा रहा है।

End Of Feed