बॉलीवुड

सलमान खान के बाद शाहरुख खान ने भिजवाई पंजाब में सहायता, 1500 परिवार की मदद करने का लिया फैसला

Shahrukh Khan Provided relief material to the people of Punjab: अभिनेता शाहरुख खान लोगों की मदद करने के लिए हर वक्त आगे रहते हैं। पंजाब में इस समय बाढ़ से पीड़ित लोगों को सहायता का जरूरत है। ऐसे में शाहरुख खान ने अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों की सहायक वस्तुएं भेजी है।
Shahrukh Khan Provided relief material to the people of Punjab

Image Source: x ( Twitter)

Shahrukh Khan Provided relief material to the people of Punjab: पंजाब राज्य में इस समय बाढ़ आई हुई है। जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। बाढ़ ने गाँव के गाँव तबाह कर दिए है। पंजाब राज्य की मुश्किल घड़ी में पूरा देश उनकी मदद कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स भी पीछे नहीं है। कुछ समय पहले सलमान खान ने पंजाब में सहायता भिजवाई थी। सलमान खान(Salman Khan) के बाद अब शाहरुख खान( Shahrukh Khan) ने भी पंजाब के पीड़ित लोगों के लिए कुछ करने की ठानी है। उन्होंने अपने मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचवाई है। शाहरुख खान ने कथित तौर पर 1500 परिवारों की मदद करने का फैसला किया है।

अभिनेता शाहरुख खान( Shahrukh Khan) का मीर फाउंडेशन, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर, आवश्यक राहत किट वितरित करके बाढ़ प्रभावित समुदायों की सहायता कर रहा है। उनके फाउंडेशन ने लोगों को किट भिजवाई है। जिसमें दवाइयाँ, स्वच्छता सामग्री, खाने की वस्तुएं, मच्छरदानी, तिरपाल, फोल्डिंग बेड, सूती गद्दे और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं। यह पहल अमृतसर, पटियाला, फाज़िल्का और फिरोजपुर जिलों के लगभग 1,500 परिवारों को कवर करेगी, जिससे तत्काल स्वास्थ्य, सुरक्षा और आश्रय संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा और परिवारों को सम्मान के साथ अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी। शाहरुख खान ने 1500 परिवार तक यह मदद पहुंचाने के लिए पहल की है।

बताते चले कि शाहरुख खान से पहले अभिनेता सलमान खान( Salman Khan) ने भी पंजाब के बाढ़ से ग्रसित इलाकों में नाव भेजी थी। साथ ही उनके फाउंडेशन 'बिंग ह्यूमन' ने पंजाब की बाढ़ में लोगों की मदद की थी। इस पहल में अक्षय कुमार, सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ और अन्य स्टार्स भी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited